कौन थे जाकिर हुसैन के गुरु? भारत के मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया उनको 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था जाकिर हुसैन पिछले दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पलात में भर्ती थे चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कौन थे जाकिर हुसैन के गुरु? जाकिर हुसैन का बचपन तबले की थाप को सुनते हुए बीता उनके पहले गुरु उनके पिता उस्ताद अल्लारक्खा थे जिन्होंने इनको 3 साल की उम्र में ही तबला पकड़ा दिया था इसके अलावा उन्होंने उस्ताद लतीफ खान और उस्ताद विलायत हुसैन खान से भी तबला सीखा रिपोर्ट के अनुसार जाकिर हुसैन ने अपना पहला प्रोफेशनल शो महज 12 साल की उम्र में किया उस शो के लिए इनको उस समय 100 रुपये दिए गए थे, यही से इनके करियर की शुरुआत हुई