डीएम और जज में कौन ज्यादा ताकतवर? डीएम और जज दोनों ही महत्वपूर्ण और शक्तिशाली पद होते हैं लेकिन इनकी ताकत और अधिकार अलग-अलग क्षेत्रों में होती है इनका प्रभाव और जिम्मेदारियां अलग-अलग कानूनी और प्रशासनिक ढांचों में काम करती हैं आइए जानते हैं कि डीएम और जज में कौन ज्यादा ताकतवर डीएम एक प्रशासनिक अधिकारी होता है,जिसे जिले का प्रमुख कार्यकारी अधिकारी माना जाता है डीएम जिले के सभी प्रशासनिक, कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है डीएम जिले में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का काम करता है जज, न्यायपालिका का हिस्सा होता है,उनका मुख्य काम कानून के अनुसार न्याय करना है जज के पास न्यायिक मामलों में काफी शक्तियां होती हैं