कौन है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का असली मालिक जब भी बात दुबई की हो उसमें सबसे पहला नाम बुर्ज खलीफा का आता है इस इमारत की ऊंचाई 828 मीटर है और इसमें 163 फ्लोर हैं इस इमारत का निर्माण साल 2004 में शुरू हुआ था और 2010 में इसका उद्धाटन हुआ चलिए आज हम आपको बताते हैं, कौन है दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का असली मालिक दुनिया के सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा का असली मालिक एमआर प्रॉपर्टीज है एमआर प्रॉपर्टीज के चेयरमैन मोहम्मद अलबर हैं लेकिन दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को 3 कंपनियों ने मिलकर बनाया है इसमें साउथ कोरिया की सैमसंग सी एंड टी, बेल्जियम की बीसिक्स और संयुक्त अरब अमीरात की अरबटेक कंपनी है बुर्ज खलीफा को आप 95 किलोमीटर दूर से देख सकते हैं