सबसे पहले किसने बनाई थी पिस्तौल? कुछ लोगों को पिस्तौल का शौक होता है तो कुछ लोग इसे अपनी सेफ्टी के लिए रखते हैं हालांकि भारत में इसको रखने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती है यहां बिना लाइसेंस इसे रखना गैरकानूनी माना जाता है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि पिस्तौल सबसे पहले किसने बनाई थी पहली स्वचालित पिस्तौल जोसेफ़ लौमन ने 1892 में बनाई थी लेकिन 1893 की बोरचर्ड पिस्तौल पहली स्वचालित पिस्तौल थी, जिसमें हैंडल में अलग मैगजीन थी ये स्वचालित पिस्तौलों की एक महत्वपूर्ण विशेषता बन गई इसके बाद ब्राउनिंग, लूगर, मौसर और कोल्ट जैसी कई अन्य पिस्तौलें आईं जिसके बाद से पिस्तौलें बहुत पॉपुलर हो गई थी