किसने बनाई कोरोना की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन?

कोरोना हमारे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है

आज हम आपको बताते हैं कि किसने बनाई कोरोना की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन

पहली इंट्रानेजल वैक्सीन Bharat Biotech कंपनी ने बनाई है

इसका नाम iNCOVACC (BBV154) रखा गया है

यह सुई से डरने वाले लोगों के लिए काफी कारगर है

इसमें नाक के माध्यम से वैक्सीन को दिया जाता है

इसको साल 2022 में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई थी

iNCOVACC एक अडेनोवायरल वेक्टर-आधारित वैक्सीन है

Bharat Biotech ने कोरोना की महामारी से लड़ने के लिए Covaxin वैक्सीन भी बनाया था