छप्पन छुरी के नाम से मशहूर तवायफ की रोचक कहानी

छप्पन छुरी का असली नाम जानकी बाई था, उनका जन्म वाराणसी में हुआ था

उनके पिता ने बेटी पैदा होने पर मां मानकी देवी और जानकी बाई को छोड़ दिया था

इसके बाद मां मानकी देवी हालातों से जूझते हुए इलाहाबाद के कोठे में बेच दी गई

कुछ समय बाद मां मानकी देवी कोठे की मालकिन बन गई

जानकी को संगीत का बहुत शौक था, साथ ही बलां की खूबसूरत भी थीं

उनपर एक कांस्टेबल का दिल फिदा हो गया था, जानकी ने उन्हें ठुकरा दिया

इसके बाद गुस्से में कांस्टेबल ने उनपर छुरी से 56 घाव कर दिए थें

शरीर से लेकर चेहरे पर हर जगह निशान होने के चलते उनका नाम छप्पन छुरी पड़ गया

इसके बाद वह ठीक तो हो गई लेकिन जिंदगी भर उन्होंने बिना चेहरा दिखाए अपना संगीत जारी रखा