हिंदुस्तान में मुगल काल 1526 में शुरू हुआ था

मुगल राज भारत में 17वीं से 19वीं शताब्दी के मध्य तक थे

मुगलों ने भारत पर लगभग 300 साल तक राज किया था

मुगल साम्राज्य का पहले सम्राट बाबर था

बाबर ने 1502 में अफगानिस्तान के काबुल पर जीत हासिल की थी

साथ ही समरकंद और पैतृक स्थान फरगाना भी जीता था

दौलत खान पंजाब के गवर्नर और आलम खान दिल्ली सल्तनत के मुख्य दावेदार थे

इन दोनों ने मिलकर ही बाबर को भारत आने का न्योता भेजा था

1526 में बाबर ने पानीपत में इब्राहिम लोदी को हराकर दिल्ली पर फतेह हासिल की थी

इसके बाद से ही मुगल साम्राज्य की नींव भारत में रख दी गई थी