भारत में मुगल साम्राज्य के आखिरी शहंशाह बहादुर शाह जफर थे

इन्होंने भारत में सन् 1837 से लेकर 1857 तक राज किया था

इनका जन्म 24 अक्टूबर 1775 में हुआ था

बहादुर शाह जफर एक मशहूर उर्दू के कवि भी थे

इन्होंने 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय सिपाहियों का नेतृत्व किया

उन्हें नाममाज्ञ बादशाह की उपाधि दी गई थी

इनकी मौत बर्मा में 7 नवंबर 1862 को सुबह हुई थी

उन्हें उसी दिन जेल के पास ही श्वेडागोन पगोडा के नजदीक दफना दिया गया था

उनकी कब्र के चारों ओर बांस की बाड़ लगी दी गई थी

साथ ही कब्र को पत्तों से ढक दिया गया था.