कौन थे तुर्रम खां, जिनके नाम पर बनी कहावत

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

हमारे बीच एक कहावत बहुत फेमस है कि खुद को बड़ा तुर्रम खां समझते हो

Image Source: freepik

क्या आपको मालूम है कि तुर्रम खां कौन थे, जिनके नाम पर यह कहावत फेमस हुई है

Image Source: freepik

आज हम आपको बताते हैं कि आपके इस कहावत के असली तुर्रम खां कौन थे

Image Source: freepik

तुर्रम खां का जो असली नाम है वह तुर्रेबाज खां है लोग उन्हें तुर्रम खां कहकर बुलाते थे

Image Source: freepik

तुर्रेबाज खां ने मंगल पांडेय के साथ 1857 की लड़ाई में हिस्सा लिया था

Image Source: freepik

बैरकपुर से आजादी की जो लड़ाई शुरू हुई उसका हैदराबाद से तुर्रम खां नेतृत्व कर रहे थे

Image Source: freepik

तुर्रम खां ने अंग्रेज अधिकारियों का बड़ी बहादुरी से मुकाबला किया था

Image Source: freepik

उनके ही एक गद्दार तालुकदार मिर्जा कुर्बान अली बेग ने तुर्रम खां की हत्या कर दी थी

Image Source: freepik

तुर्रेबाज खां की इसी बहादुरी के कारण आज उनके नाम पर कई कहावत फेमस है

Image Source: freepik