गोल ही क्यों बनाए जाते हैं तेल ले जाने वाले टैंकर? तरल पदार्थों को ले जाने वाला टैंकर को हमेशा गोल बनाया जाता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गोल ही क्यों बनाए जाते हैं तेल ले जाने वाले टैंकर? इन टैंकर को सबसे पहले पेट्रोल के लिए बनाया गया था माना जाता है कि गोल टैंकर में ज्यादा तरल पदार्थ भरा जा सकता है अगर साइंस के हिसाब से देखें तो जिसमें तरल पदार्थ को रखा जाता है उसमें एक प्रेशर बनता है इसमें बाहर की तरफ टैंकर के कोनों पर बल लगता है ऐसे में अगर यह चकोर होगा तो उसकी उम्र कम हो जाएगी इस लिए टैंकर की उम्र बढ़ाने के लिए इसको गोल बनाया जाता है पेट्रोल के बाद इसको अन्य तरल पदार्थ को ले जाने में उपयोग किया जाने लगा