सांप को खतरनाक जहरीले जानवरों में से एक माना जाता है आस-पास सांप को देखने के बाद हम उससे दूरी बना लेते हैं इसके डंसने से ही इंसान की मौत हो सकती है इसलिए इसे सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है किंग कोबरा सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक है क्या आप जानते हैं, कोबरा को सांपो का किंग क्यों माना जाता है? कोबरा वास्तव में Ophiophagus प्रजाति का सांप है Ophiophagus का अर्थ सांपों को खाने वाली प्रजाति होता है ये दूसरे कोबरा को मारने और खाने की क्षमता रखते हैं इसी वजह से इन्हे किंग कोबरा कहा जाता है