आखिर कुत्ते क्यों करते हैं गाड़ियों का पीछा? आपने अक्सर देखा होगा कि कुत्ते अचानक आपकी गाड़ी का पीछा करने लगते हैं लेकिन आपने कभी सोचा कि आखिर कुत्ते क्यों करते हैं गाड़ियों का पीछा? दरअसल जब कुत्तों के आसपास कोई गाड़ी आती है तो उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता होने लगती है कई बार कुत्ते गाड़ियों को दूर भगाने के लिए भौंकना शुरू कर देते हैं इसके अलावा आप गाड़ियों से अलग-अलग इलाकों में जाते हैं तो टायरों में दूसरे कुत्तों की गंध लग जाती है इसलिए कुत्ते आपकी गाड़ी का पीछा करते हैं उनको लगता है कोई दूसरा उनके इलाके में आ गया है कई बार कुत्ते आपकी गाड़ी के टायर पर पेशाब कर देते हैं इसमें भी एक मैसेज छिपा होता है वे टायर पर अपनी गंध छोड़ देते हैं और बताते हैं कि यह इलाका मेरा है इसलिए जब आप गाड़ी लेकर दूसरी जगह जाते हैं तो दूसरे कुत्ते आपका पीछा करने लगते हैं