उलटे तवे पर रोटी क्यों बनाते हैं मुसलमान

अक्सर कहते हैं कि मुस्लिम घरों में उल्टे तवे पर रोटियां बनती हैं

हकीकत में ऐसा नहीं है, क्योंकि यह रिवाज हर जगह मान्य नहीं है

उल्टे तवे पर सिर्फ रूमाली रोटी बनाई जाती है

सीधे तवे पर बनने वाली रोटी चपाती कहलाती है

दरअसल, रूमाली रोटी का फैलाव ज्यादा होता है

ऐसे में इसे बनाने के लिए तवा या कढ़ाही उल्टी की जाती है

इससे रूमाली रोटी को एक्स्ट्रा जगह मिल जाती है

उल्टे तवे पर रोटी बनाने का किसी धर्म से कोई ताल्लुक नहीं पाया गया है

यह खबर मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है, एबीपी इसकी पुष्टि नहीं करता है