मुसलमान शादी से पहले लाल खत क्यों भेजते हैं? हर धर्म में शादी विवाह को लेकर अलग अलग रश्म देखने को मिलती है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मुस्लिम लाल खत क्यों भेजते हैं मुस्लिम समाज में शादी की तारीख को लाल खत में भेजा जाता है इस खत में शादी की सारी जानकारी होती है कि शादी कब है किससे है इसके अलावा पता के साथ बाकी जानकारी भी इस खत में लिखी जाती है इसको दुल्हन का परिवार दूल्हे के परिवार को आमंत्रित करने के लिए भेजता है हालांकि कुछ साल पहले दारुल उलूम ने इसे नाजायज करार दिया था दारुल उलूम की तरफ से कहा गया था कि यह गैर मुस्लिम से आई है उन्होंने मुस्लिमों से कहा था कि इस परंपरा को पूरी तरह छोड़ देना चाहिए