बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के दो देशों में कोका कोल बैन है

इन देशों में क्यूबा और नॉर्थ कोरिया का नाम शामिल है

इन देशों में लंबे समय से कोका कोला की एंट्री नहीं है

क्यूबा में तो साल 1962 से इस पर बैन है

नॉर्थ कोरिया में साल 1950 से इस पर प्रतिबंध है

क्यूबा में पहले कोका कोला बिका करती थी

लेकिन, फिदेल कास्त्रो के आने के बाद से इस बैन लगा

नॉर्थ कोरिया पूरी तौर से कोका कोला फ्री जोन है

यहां अधिकारिक तौर इसके बेचने और खरीदने पर पाबंदी है

लेकिन फिर भी इसकी ब्लैक मार्केट की जाती है