फ्लाइट में हमेशा लेफ्ट साइड ही क्यों चढ़ते हैं लोग?

रोज लाखों लोग दुनियाभर में प्लेन से सफर करते हैं

लेकिन हम में से कभी किसी ने यह नहीं सोचा कि आखिर

प्लेन में हमेशा लेफ्ट साइड ही लोग क्यों चढ़ते हैं

एक फेमस टिकटॉकर Dougie Sharpe ने इसपर एक वीडियो बनाया है

इस वीडियो में इन्होने कहा कि पुराने समय में पोर्ट को ऐसे बनाया जाता था कि लेफ्ट साइड से लोडिंग और अनलोडिंग हो पाए

शिप के लेफ्ट साइड को पोर्ट साइड कहा जाता है राइट साइड को स्टार बोर्ड कहा जाता है

इसी ट्रेडिशन को मार्डन एविएशन में भी अपनाया जाता है

इस लिए जब एयरपोर्ट और फ्लाइट को बनाया गया तो शिप के ही कान्सेप्ट को बनाए रखा गया

हवाई जहाज और हवाई अड्डे को इस तरह बनाया गया कि लोग लेफ्ट साइड से ही चढ़े