तारों ने हमेशा ही इंसानों को आकर्षित किया है

वे बड़ों से लेकर बच्चों तक के लिए हैरानी का विषय रहे हैं

तारे हमसे करोड़ों अरबों किलोमीटर की दूरी पर हैं

इनकी रोशनी अरबों किलोमीटर की दूरी तय करते हुए हम तक पहुंचती है

लेकिन ये तारे टिमटिमाते हुए क्यों दिखाई देते हैं?

तारों के टिमटिमाने के पीछे की असली वजह हमारा वायुमडंल है

हमारा वायुमंडल प्याज की तरह कई परतों का बना है

वायुमंडल हमें अंतरिक्ष की चीजों को साफ देखने से रोकता है

रात को इसी वायुमडंल की वजह से कई खगोलीय पिंड हमें धुंधले दिखते हैं

इसी घटना को खगोलीय जगमगाहट और तारों का टिमटिमाना कहते हैं