पेन का इस्तेमाल हम सब करते हैं

अक्सर हम ब्लू और ब्लैक पेन से लिखा करते हैं

लेकिन आपने गौर किया होगा कि टीचर्स हमेशा लाल पेन का इस्तेमाल करते हैं

क्या आपने कभी सोचा कि टीचर्स हमेशा लाल पेन से ही क्यों लिखते हैं?

दरअसल, पेन का कलर छात्र और टीचर के सम्बन्धों पर काफी असर डालता है

छात्र नीले और काले रंग के पेन का प्रयोग करते हैं

क्योंकि ये डार्क कलर होते हैं और सफेद रंग के कागज होने की वजह से कंट्रास्ट में रहता है

इस वजह से लिखी हुई चीजें आसानी से दिख जाती है

टीचर्स को रिमार्कस देने होते हैं इसलिए वह लाल पेन का इस्तेमाल करते हैं

अगर देनों एक ही रंग के पेन को यूज करेंगे तो दिक्कतें होंगी