समुद्र में बन रही छोटी लहरों को देखने का एक अलग ही अनुभव होता है

कई बार ये लहरे विशाल रूप ले लेती है जिससे काफी नुकसान पहुंचती है

लेकिन क्या आप जानते है कि ये लहरे कैसे बनती है

आज हम आपको बताएंगे कि समुद्र में लहरे कैसे बनती है

विशेषज्ञों के अनुसार, समुद्र के किनारे पानी और हवा के घर्षण से बनने वाली ऊर्जा के वजह से लहरे बनती है

गुरुत्वाकर्षण ,हवा और पानी की गति के कारण ही लहरें समुद्र और तट के किनारे पाई जाती है

समुद्र में बनने वाली लहरें बड़ी और डरावनी होती है

ऐसी लहरें ज्वार के कारण पानी के नीचे भूकंप आने से बनती है

समुद्र में बनने वाली बड़ी लहरें डरावनी होने के साथ तटीय छेत्रों में नुकसान भी पहुंचाती है

समुद्र में उठने वाली लहरों का असर पानी में रह रहें जीव- जंतुओं पर भी होता है