गर्मी में तरल पदार्थ को ठंडा करने के लिए बर्फ की जरूरत पड़ती है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बर्फ पानी पर क्यों तैरती है, शराब में क्यों नहीं?

दरअसल इसका सही जवाब फिजिक्स में देखने को मिलता है

ये घनत्व के नियम पर काम करता है

जिस पदार्थ का घनत्व किसी द्रव से अधिक रहता है

वह पदार्थ उस द्रव में डूब जाती है अगर हल्का होगा तो ये तैरता रहता है

बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है

जबकि शराब के घनत्व से अधिक होता है

यही कारण है कि बर्फ का टुकड़ा पानी में तैरता रहता है

हालांकि शराब में बर्फ का टुकड़ा डूब जाता है.