नदियों, समुद्रों का पानी भाप बनकर आसमान में बादल बनाता है

जब आसमान में तापमान शून्य से कई डिग्री कम हो जाता है

आसमान की हवा में नमी पानी की बूंदों के रूप में जमने लगती हैं

धीरे-धीरे ये बहुत ज्यादा जमने लगती है

ये बर्फ गोले या टुकड़े का रूप लेती हैं

स बर्फ को ही ओले कहा जाता है

जब ओलों का वजन ज्यादा हो जाता है

तो धरती की ओर गिरते है

साथ ही इसे धरती का गुरुत्वाकर्षण उन्हें नीचे की ओर खींचता है

इसे ओलावृष्टि भी कहा जाता है