एक भी पैसे का टैक्स क्यों नहीं देती ROLEX घड़ी बनाने वाली कंपनी?

Published by: एबीपी लाइव

Rolex को दुनिया में लक्ज़री घड़ियों की लिस्ट में टॉप पर रखा जाता है, इसकी कीमत, फीचर्स और स्‍टाइल की वजह से

Image Source: pexels

Rolex का हर मॉडल अपने आप में खास है और यह घड़ियां अपनी बेहतरीन कारीगरी के लिए जानी जाती हैं

Image Source: pexels

लेकिन क्या आपको पता है कि एक भी पैसे का टैक्स क्यों नहीं देती ROLEX घड़ी बनाने वाली कंपनी,चलिए जानते हैं

Image Source: pexels

बचपन से ही अनाथ रहे हैंस विल्सडॉर्फ ने अल्फ्रेड डेविस के साथ मिलकर लंदन में रोलेक्‍स की नीवं रखी थी

Image Source: pexels

Rolex कंपनी हैंस विल्सडॉर्फ फाउंडेशन के तहत एक गैर-लाभकारी ट्रस्ट के रूप में कार्य करती है

Image Source: pexels

नॉन-प्रॉफिट ट्रस्ट को Rolex के संस्थापक हैंस विल्सडॉर्फ द्वारा स्थापित किया गया था

Image Source: pexels

एक नॉन-प्रॉफिट ट्रस्ट होने की वजह से रोलेक्‍स को कर और बीमा से संबंधित सरकारी लाभ और छूट मिलते हैं

Image Source: pexels

Rolex अपनी कमाई को कंपनी में दुबारा निवेश करती है इसको कर्मचारियों की भलाई के लिए खर्च करती है

Image Source: pexels

इस ट्रस्ट का उद्देश्य लाभ को निजी स्वामित्व में देने के बजाय समाज और संगठन को वापस देना है,इस लिए यह टैक्स नहीं देती है

Image Source: pexels