गंगा का पानी खराब क्यों नहीं होता है? गंगा नदी, भारत की प्रमुख नदियों में से एक है चलिए आपको बताते हैं कि गंगा का पानी खराब क्यों नहीं होता है? गंगा नदी का पानी खराब नहीं होने के पीछे इसका उद्गम स्थल है गंगा, हिमालय से निकलती है, यहां जड़ी-बूटियां और खनिज लवण पाए जाते हैं नदी के पानी के संपर्क में आने से जड़ी-बूटियां और खनिज लवण उसमें घुल जाते हैं इन्हीं जड़ी-बूटियों और खनिज के चलते गंगा नदी का पानी खराब नहीं होता है अगर दूसरे नदी का पानी बोतल में भरकर रख दिया जाए तो उसमें कीड़े पड़ जाते हैं लेकिन गंगा नदी के पानी को आप बोतल में भरकर रखते हैं तो उसमें कीड़े नहीं पड़ते हैं दरअसल इसके पानी में एक ऐसा वायरस होता है, जो सारी अशुद्धियों को खत्म कर देता है