आपने भूत- प्रेत की कहानी तो जरूर सुनी होंगी इनको लेकर तरह तरह के मान्यताएं हैं हालांकि, भूत - प्रेत के होने पर विज्ञान विश्वास नहीं करता है लेकिन भूत - प्रेत से जुड़ी घटनाएं रात को ही देखने को मिलती है क्या कारण है कि भूत - प्रेत रात को ही दिखते हैं? दावा है कि भूत - प्रेत रात को ही सक्रिय होते हैं क्योंकि उस समय वातावरण में काफी शांति होती है रात में इलेक्ट्रॉनिक डिस्टर्बेंस भी काफी कम होता है ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक disturbance भूतों की ऊर्जा को परेशान करती हैं इसलिए रात में इनका आभास ज्यादा महसूस होता है