रोड पर आपने कभी न कभी ट्रक देखा ही होगा

आपने कभी गौर किया कि ट्रक के पीछे दोनों तरफ चेन लटके होते हैं

इसे देख आपके मन में सवाल आता होगा की आखिर ऐसा क्यों किया जाता है

ऐसा इसलिए क्योंकि चलने की वजह से ट्रक पर स्थैतिक चार्ज इकठ्ठा हो जाता है

स्थैतिक चार्ज अधिक होने के कारण ट्रक में स्पार्क होने का खतरा होता है

ऐसी स्थिति में ट्रक में आग लग सकता है

इससे बचने के लिए ट्रक के पिछे चैन को बांध दिया जाता है

चैन के मदद से सारा चार्ज पृथ्वी में चला जाता है

भारत में अधिकतर लोग लोहे की चैन को बांध देते हैं

बाजार में ये चैन अलग से भी मिलती है