हेलीकॉप्टर उतरने वाली जगह पर क्यों बना होता है H?

जहां हेलीकॉप्टर को लैंड करना होता है, वहां हेलीपैड बनाई जाती है

इस हेलीपैड में एक गोल घेरे के अंदर H लिखा जाता है

दरअसल, हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल VVIP लोग ही करते हैं

VVIP का दर्जा प्राप्त लोगों का समय काफी कीमती समझा जाता है

सर्किल में H बनाकर पायलट को हेलीकॉप्टर के रुख का संकेत दिया जाता है

H बताता है कि किस तरफ हेलीकॉप्टर का मुंह रखना है और किस तरफ पूंछ रखनी है

इससे हेलीकॉप्टर में सवार VVIP के उतरते ही उन्हें मेजबान रिसीव कर सकते हैं

इस वजह से बिना समय गवाएं वो उचित दिशा में आगे बढ़ सकते हैं

H का निशान पायलट के लिए नहीं, बल्कि उसमें सवार VVIP की सुविधा के लिए बनाया जाता है