भीषड़ गर्मी के कारण ज्यादातर लोग परेशान हैं

आइए जानते हैं कि बारिश से पहले उमस क्यों होती है

दरअसल, भीषड़ गर्मी के कारण धरती पूरी तरह से गर्म रहती है

जब उस पर बारिश की कुछ बूंदें पड़ती हैं तो धरती से भाप उठती है

इसी वाष्प की वजह से उमस होती है

इसे आप एक छोटे से एक्सपेरिमेंट्स से समझ सकते हैं

आप अपने घर में तवा लीजिए जिसपे रोटी बनती है

उसे गर्म करके उस पर पानी की कुछ बूंदें छिड़कें

उसके बाद देखिए कैसे भाप बन के उड़ जाता है

इस कारण उमस ज्यादा होता है