क्यों इतना मशहूर है लालबाग के राजा का पंडाल लालबाग के राजा का पंडाल मुंबई का सबसे प्रतिष्ठित और विश्वविख्यात गणेश पंडाल है इसकी स्थापना 1934 में हुई थी और तब से यह गणेशोत्सव का प्रमुख केंद्र बना हुआ है इस पंडाल की खासियत इसकी विशाल और भव्य गणेश प्रतिमा है जिसे 'नवसाचा गणपति' के नाम से जाना जाता है यह प्रतिमा हर साल कांबली परिवार द्वारा बनाई जाती है इसकी ऊंचाई लगभग 18-20 फीट होती है लालबाग के राजा को 'मन्नतों का राजा' भी कहा जाता है क्योंकि यहां आने वाले भक्तों की मन्नतें पूरी होने की मान्यता है इस पंडाल में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं