एक करोड़ रुपये को क्यों कहा जाता है खोखा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

हमने अक्सर फिल्मों में पैसे को खोखा में बोलते देखा और सुना है

Image Source: pexels

चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एक करोड़ रुपये को क्यों कहा जाता है खोखा?

Image Source: pexels

फिल्मों में विलेन खोखा, पेटी, सुपारी और घोड़ा जैसे शब्दों का खूब इस्तेमाल करते हैं

एक पेटी का मतलब होता है 1 लाख रुपये और एक खोखा का मतलब होता है 1 करोड़

Image Source: pexels

अगर कहें तो खोखा एक करोड़ रुपये के लिए एक आम बोलचाल का शब्द है

Image Source: pexels

खासतौर पर भारत के व्यापारिक और अपराध जगत की भाषा में खोख यूज होता है

Image Source: pexels

बड़े पैमाने पर लेन-देन या चर्चा के दौरान, सीधे एक करोड़ कहने के बजाय खोखा कहते थे

Image Source: pexels

अगर हम खोखा शब्द का अर्थ देखें तो यह होता है एक बड़ा डिब्बा या बॉक्स

Image Source: pexels

पहले एक करोड़ रुपये की बड़ी राशि रखने के लिए एक बॉक्स या सूटकेस का इस्तेमाल होता था

Image Source: pexels