सफेदी करते समय रंग कपड़ों पर लग ही जाता है कपड़े अगर सफेद हो तो दाग साफ दिखाई देता है प्रोफेशनल पेंटर फिर भी हमेशा सफेद कपड़े क्यों पहनते हैं इसकी कई कारण हो सकते हैं जैसे की सफेद कपड़े बाकी कपड़ों के मुकाबले सस्ते होते हैं क्योंकि सफेद कपड़े बनाना आसान होता है पेंटर्स को कई बार धूप में भी दिवारें कलर करनी पड़ती है ऐसे में सफेद रंग के कपड़े शरीर को ठंडा रखते हैं इन कपड़ों पर दाग लगने के बाद ब्लीच करवाना आसान होता है सफेद कपड़े पेंटर्स को प्रोफेशनल लुक देता है