144 साल बाद कौन का महाकुंभ होता है? आज से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो गया है सोशल मीडिया और मीडिया पर यह बताया जा रहा है कि ऐसा कुंभ 144 साल बाद होने जा रहा चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर 144 साल बाद कौन सा महाकुंभ होता है प्रयागराज में देश- विदेश से लाखों लोग त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाएंगे बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ विशेष कारणों के चलते ऐसा हो रहा है इससे पहले इस तरह का योग 144 साल पहले बना था और इसके 144 साल बनेगा यह सिर्फ धार्मिक रुप से नहीं बल्कि दुर्लभ celestial alignment के चलते भी है इस तरह का celestial alignment 144 साल बाद बनता है यह महाकुंभ 45 दिनों तक चलेगा जो 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा