अक्सर शादी के अवसर पर लोग घरों को सजाने के लिए लेजर लाइट का इस्तेमाल करते हैं

पर क्या आप जानते हैं कि एरोप्लेन को लेजर लाइट क्यों नहीं दिखानी चाहिए

लेजर लाइट की प्रकाश काफी दुर तक जाती है

एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही लगी रहती है

ऐसे में लेजर लाइट का फोकस हवाई जहाज पर भी पड़ सकता है

पायलट की ध्यान भटकने से जहाज क्रैश भी हो सकता है

लेजर लाइट पायलट के देखने की क्षमता को कम कर सकता है

इससे होने वाली घटना काफी खतरनाक साबित हो सकती है

इसके लिए आपको सजा भी मिल सकता है

घर के सजावट के दौरान विशेष ध्यान दें कि लेजर हवाई जहाज पर न पड़े.