प्लेन में यात्रा के दौरान खाना भी सर्व होता है

जितनी देर की फ्लाइट उस हिसाब से सर्विंग होती है

खाने का प्राइस प्लेन की टिकट में ही जुड़ा होता है

पर कई बार हम खाने को टिकट में शामिल नहीं करते

इसके बाद जब फ्लाइट में ही खाना खरीदते हैं तो काफी महंगा होता है

यही नहीं, एयरपोर्ट पर मिलने वाला खाना भी काफी महंगा होता है

प्लेन में सिर्फ कुछ किस्मों का खाना ले जाया जाता है

जैसे पैक्ड और ड्राई फूड आइटम्स, इन्हें सर्व करने की जिम्मेदारी एयरलाइन की होती है

इन खाने की चीजों को तैयार करना, कैरी करना और सर्व करना

एयरलाइन कंपनी इन सभी कामों की फीस भी चार्ज करती है