अनानास खाते हुए कभी-कभी जीभ में झनझनाहट होती है न्यूयॉर्क के एक्यूपंक्चर के डॉ. लिली चोई ने इसके बारे में बताया है अनानास में मौजूद ब्रोमेलैन एंजाइम की वजह से ऐसा होता है ये अनानास के आखिरी हिस्से में मौजूद होता है अनानास खाने पर पेट के अंदर यह प्रोटीन में टूट जाता है ब्रोमेलैन के कई फायदे होते हैं यह शरीर की सूजन को कम करता है ये साइनसाइटिस, मांसपेशियों में दर्द, पाचन संबंधी दिक्कत में मदद करता है ब्रोमेलैन रक्त कोशिकाओं की मरम्मत करता है ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है