सांप से जुड़ी आपने कई बातें सुनी होंगी क्या आपने कभी सुना है सांप बदला ले सकता है जानते हैं ऐसे फैक्ट्स के बारे में फिल्मों में अक्सर सांपों को बदला लेते देखा गया है सांपों को हमेशा हमला होने का खतरा पहले से महसूस हो जाता है फिल्मों में नागमणि का कॉन्सेप्ट दिखाया जाता है लेकिन साइंस में ऐसा कुछ नहीं होता है ये बिल्कुल गलत दृष्टिकोण है इसके अलावा, क्या नागपंचमी में सांप दूध पीने आते हैं? ऐसा नहीं है सांप सिर्फ नागपंचमी को ही दूध नहीं पीते