वाइन काले अंगूर से बनती है या हरे दुनिया में शराब कई तरह का होता है लेकिन इन सब में वाइन को सबसे ज्यादा महंगी और लग्जरी माना जाता है चलिए जानते हैं कि वाइन काले अंगूर से बनती है या हरे वाइन दोनों प्रकार के अंगूरों से बनाई जा सकती है रेड वाइन- यह गहरे लाल या काले अंगूरों से बनाई जाती है सबसे पहले अंगूर को क्रश करके जूस निकाला जाता है और फिर उस जूस को फर्मेंटेशन किया जाता है इस प्रक्रिया के दौरान अंगूरों के छिलकों को जूस से हटाया नहीं जाता है जिससे वाइन का रंग गहरा लाल होता है व्हाइट वाइन बनाने के लिए हरे अंगूर का इस्तेमाल किया जाता है.