दुनिया का सबसे मंहगा फल कौनसा है? लोग मौसमों के अनुसार फलों का सेवन करते हैं फलों को खाने से शरीर तंदुरुस्त रहता है लोग कई तरह के फलों को पसंद करते हैं, जैसे आम, वाटरमेलन, खरबूजा, संतरा इनमें से कुछ फल सस्ते तो कुछ फल मंहगे होते हैं ज्यादातर फल जो विदेश में पैदा हुए हो या जिनका सीजन नहीं आया हो वो मंहगे मिलते हैं साथ ही कुछ फलों की कीमत इतनी होती है, कि जिनसे कार को भी खरीदा जा सकता है आइए आपको दुनिया के सबसे महंगे फल के बारे में बताते हैं दुनिया के सबसे महंगे फल का नाम 'युबारी खरबूजा' है इसकी कीमत 18 से 20 लाख रुपये हैं युबारी खरबूजा जापान में पैदा हुआ था, इसका नाम युबारी में ग्रीनहाउस पर रखा गया था