महिलाओं को नागा साधु बनने की लिए करने होते हैं ये काम

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: @aghori-aghori

पुरुष के साथ महिलाएं भी नागा साधु बनती हैं, उनको भी नियमों का पालन करना होता है

Image Source: freepik

चलिए जानते हैं कि महिलाओं को नागा साधु बनने की लिए करने होते हैं कौन काम

Image Source: freepik

जो महिलाएं नागा साधु बनती हैं वह पूरा जीवन ईश्वर को समर्पित कर देती हैं

Image Source: @aghori-aghori

महिलाओं को पुरुषों की तरह कठिन तप और परीक्षाओं से गुजरना होता है

Image Source: @aghori-aghori

उनको सुबह माथे पर तिलक लगाना होता है और सिर्फ एक ही कपड़े पहनने की अनुमति होती है

Image Source: @aghori-aghori

नागा साधु महिलाओं को 6 से 12 साल तक ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है

Image Source: @aghori-aghori

अगर वें इसको पूरा करने में सफल होती हैं तभी उनको नागा साधु बनाया जाता है

Image Source: social media

महिला नागा साधुओं को जीते जी अपना पिंड दान करना होता है

Image Source: social media

इस पिंडदान के बाद ये महिलाएं अपनी पुरानी पहचान और जीवन से मुक्त हो जाती हैं

Image Source: social media