महिलाओं को नागा साधु बनने की लिए करने होते हैं ये काम पुरुष के साथ महिलाएं भी नागा साधु बनती हैं, उनको भी नियमों का पालन करना होता है चलिए जानते हैं कि महिलाओं को नागा साधु बनने की लिए करने होते हैं कौन काम जो महिलाएं नागा साधु बनती हैं वह पूरा जीवन ईश्वर को समर्पित कर देती हैं महिलाओं को पुरुषों की तरह कठिन तप और परीक्षाओं से गुजरना होता है उनको सुबह माथे पर तिलक लगाना होता है और सिर्फ एक ही कपड़े पहनने की अनुमति होती है नागा साधु महिलाओं को 6 से 12 साल तक ब्रह्मचर्य का पालन करना होता है अगर वें इसको पूरा करने में सफल होती हैं तभी उनको नागा साधु बनाया जाता है महिला नागा साधुओं को जीते जी अपना पिंड दान करना होता है इस पिंडदान के बाद ये महिलाएं अपनी पुरानी पहचान और जीवन से मुक्त हो जाती हैं