लोग सोशल मीडिया पर चैट करने के लिए इमोजी का यूज करते हैं

आज वर्ल्ड इमोजी डे है तो आपको इसके बारे में बताते हैं

ऐसे में आइए जानते हैं पहली बार कब बना था इमोजी

दुनिया का पहला इमोजी शिगेताका कुरीता ने बनाया था

ये जापान का रहने वाला है

उन्होंने साल 1998 में पहला इमोजी बनाया था

शिगेताका ने लगभग 176 इमोजी बनाए थे

इमोजी की शुरुआत इस लिए की गई, क्योंकि मेल भेजने के लिए 250 शब्द निर्धारित थे

अपनी बातों को पूरी तरह से समझाने के लिए इमोजी का शुरुआत की गई

सबसे पहले साल 2007 में एप्पल ने अपने आईफोन में इमोजी कीबोर्ड की शुरुआत की