​ये है दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज

दुनिया में कई बड़े हवाई जहाज हैं जिनको अलग अलग देशों द्वारा बनाया गया है

आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा हवाई जहाज कौन सा है

पायलट इंस्ट्यूट के अनुसार Antonov An-225 Mriya दुनिया का सबसे बड़ा जहाज है

इसे यूक्रेन की विमानन कंपनी Antonov द्वारा बनाया गया था

Antonov An-225 की लंबाई लगभग 84 मीटर है

इसकी विंगस्पैन लगभग 88.4 मीटर है

यह विमान अधिकतम 640 टन का भार उठा सकता है

Antonov An-225 को 1980 के दशक में सोवियत संघ के लिए बनाया गया था

यह विमान दुनिया के कई बड़े हवाई अड्डों पर उड़ान भर चुका है