ये है दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत आज यानी 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में 3 अग्रणी युद्धपोत देश को समर्पित करेंगे ये तीनों युद्धपोत आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरि और आईएनएस वाघशीर है इन तीनों के भारतीय नौसेना में आने से नौसेना की ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी साथ ही यह युद्धपोत भारत की समुद्री सुरक्षा को और मजबूत बनाएंगे ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत कौन सा है यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत है इसको 2017 में अमेरिकी नौसेना में शामिल किया गया था जिसकी लंबाई 1,092 फीट (333 मीटर) और चौड़ाई 134 फीट (41 मीटर) है साथ ही यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड का डिस्प्लेसमेंट 100,000 टन है