ये है दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन किसी भी देश की वायु सेना में सबसे महत्वपूर्ण लड़ाकू विमान होते हैं इसको किसी भी वायुसेना का सबसे प्रमुख हिस्सा माना जाता है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन कौन सा है लॉकहीड मार्टिन एफ-35 लाइटनिंग 2 को दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन माना जाता है एफ-35 लाइटनिंग 2 अमेरिकी वायुसेना का नवीनतम पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है इसमें 4 बैरल वाली 25 मिमी की रोटरी कैनन लगी है जो एक मिनट में 180 गोलियां दागती है इसके अलावा सुखोई सू-57 फेलन (Su-57 Felon) रूस का पहला स्टेल्थ एयरक्राफ्ट है इसकी लंबाई 65.11 इंच, विंगस्पैन 46.3 फीट और ऊंचाई 15.1 फीट है जो दुनिया के सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन में से एक है वहीं चीन का पहला पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट इसे जे-20 माइटी ड्रैगन भी बुलाते हैं यह भी बहुत ताकतवर लड़ाकू विमान है