सबसे टेस्टी मछली किसे माना जाता है?

सबसे टेस्टी मछली हिल्सा को माना जाता है

यह भारत, बांग्लादेश और दक्षिण एशिया के अन्य हिस्सों में पाई जाती है

हिल्सा मछली अपने मुलायम मांस और बेहतरीन स्वाद के लिए काफी फेमस है

यह बंगाली लोगों के भोजन का एक अहम हिस्सा है

इस मछली के लिए बंगाली लोगों में एक अलग क्रेज देखने को मिलता है

खासकर दुर्गा पूजा के दौरान इसकी भारी मांग रहती है

इस दौरान इस मछली की कीमत दो हजार प्रति किलो तक चली जाती है

बंगाली समुदाय में इसके बिना हर कार्यक्रम अधूरा माना जाता है

इसके अलावा सैल्मन मछली और पॉम्फ्रेट को भी टेस्टी माना जाता है