दुनिया का सबसे बूढ़ा मगरमच्छ, जो है 10000 बच्चों का 'पापा'

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

दुनिया के सबसे बूढ़े मगरमच्छ हेनरी ने दक्षिण अफ्रीका के क्रॉकवर्ल्ड कंजर्वेशन सेंटर में अपना 124 वां जन्मदिन मनाया

Image Source: pexels

ये नील नदी का मगरमच्छ है, जिसका सिर पानी से ऊपर ही रहता है

Image Source: pexels

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मगरमच्छ का जन्म 16 दिसंबर, 1900 के आसपास हुआ था

Image Source: pexels

ऐसे में क्रोकवर्ल्ड में हर साल 16 दिसंबर को इसका जन्मदिन मनाते हैं

Image Source: pexels

हेनरी नाम का यह खतरनाक मगरमच्छ एक नील मगरमच्छ है

Image Source: pexels

इसके बारे में बताया जाता है कि लगभग 40 वर्ष पहले हेनरी ने 10,000 से अधिक बच्चों को जन्म दिया

Image Source: pexels

साथ ही इसका वजन 700 किलोग्राम और लंबाई 16.4 फीट (5 मीटर) है

Image Source: pexels

ये 1985 से दक्षिण अफ्रीका के स्कॉटबर्ग में क्रॉकवर्ल्ड कंजर्वेशन सेंटर में रह रहा है

Image Source: pexels

इसे मूल रूप से 1903 में बोत्सवाना के ओकावांगो डेल्टा में पकड़ा गया था

Image Source: pexels