आमतौर पर कुत्तों की उम्र 14-15 साल होती है

लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा जीने वाले कुत्ते का नाम बॉबी था

यह कुत्ता राफेइरो डो अलेंटेजो ब्रीड का था

राफेइरो डो अलेंटेजो ब्रीड नस्ल के कुत्ते की औसत उम्र 10-14 वर्ष होती है

बॉबी का जन्म 11 मई 1992 में हुआ था

बॉबी पुर्तगाल के गांव कॉन्केइरोस में लियोनेल कोस्टा के साथ रहता था

इस कुत्ते का नाम इसी साल फरवरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था

इस कुत्ते के मालिक ने कभी इसे जंजीर से नहीं बांधा

बॉबी ने सबसे ज्यादा दिन जीवित रहने में ऑस्ट्रेलिया के ब्लूये का रिकॉर्ड तोड़ा

बॉबी की 31 साल और 165 दिन की उम्र में मौत हो गई