दुनिया में सांप की कई प्रजातियां पाई जाती हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप कौन सा है

दुनिया का सबसे जहरीला सांप ब्लैक मांबा है

इसे डेड्रोआप्सिस पॅालीलप्सिस नाम से भी जाना जाता है

ये सांप मुख्यतः अफ्रीका में पाया जाता है

इसे काटने से इंसान तुरंत यानी कुछ मिनटों में ही मर जाता है

दूसरे नंबर पर फर-डे-लांस का नाम आता है

इस सांप की लंबाई 3.9-8.2 फीट तक होती है

ये सांप एक बार में 90 सांपों को पैदा करने में सक्षम है

जबकि तीसरे नंबर पर बूमस्लैंग सांप है.