ये पौधे जो सांप को रखेंगे आपके घर से दूर

बारिश के मौसम में घरों के अंदर सांप का डर बना रहता है

हमें पता भी नहीं चलता और ये सांप हमारे आस पास होते हैं

अगर आप भी सांप के डर से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है

आज हम आपको पांच ऐसे पौधे के बारे में बताते हैं जिससे सांप आपके घर के आसपास भी नहीं आएगा

इस लिस्ट में पहला नाम नीम के पौधे का है सांप नीम के आसपास भी रहना पंसद नहीं करते

गेंदा फूल के पौधे के पास भी सांप नहीं जाते सांप को इसकी सुगंध नही भाती

आप घर में कैक्टस के पौधे को लगाकर सांप के डर से मुक्ति पा सकते हैं

डेविल पेपर का पौधा भी सांपो को भागाने में कारगार साबित हो सकता है

नागदौना के पौधे के पास भी सांप नहीं जाते यह भी आपके घर को सुरक्षित रखने में मददगार होगा