टीवी पर कब दिखाया गया था पहला विज्ञापन

टीवी पर पहला विज्ञापन 1 जुलाई 1941 को संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रसारित किया गया था

यह विज्ञापन बुलोवा घड़ियों का था और इसे न्यूयॉर्क के स्टेशन WNBT पर दिखाया गया था

यह विज्ञापन 10 सेकंड का था

इसमें एक घड़ी की तस्वीर दिखाई गई थी

जिसके साथ अमेरिका रन्स ऑन बुलोवा टाइम की आवाज सुनाई दी थी

इस विज्ञापन के लिए कंपनी ने 9 डॉलर का भुगतान किया था

भारत में पहला टीवी विज्ञापन 1978 में प्रसारित हुआ था

यह ग्वालियर सूटिंग्स का विज्ञापन था और इसे दूरदर्शन पर दिखाया गया था

भारत में पहला रंगीन टीवी विज्ञापन 1983 में बॉम्बे डाइंग का था