दुनिया का सबसे महंगा अंडरवियर कौन सा है? दुनिया में कई महंगे ब्रांड के अंडरवियर मार्केट में उपलब्ध हैं इनकी कीमत इतनी ज्यादा है कि कई लोग उतना सालभर में भी नहीं कमाते हैं आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा अंडरवियर कौन सा है दुनिया का सबसे महंगा अंडरवियर सेक्विन है यह रेशम और ऊन का बना हुआ है इस अंडरवियर को मिउ मिउ ने बनाया है जिसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये है इसके अलावा दूसरे नम्बर पर न्यूयार्क कंपनी के एक अंडर वियर का नाम आता है इस अंडरवियर का नाम Nice Laundry है इसकी कीमत भी आपको हैरान कर सकती है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस अंडरवियर की कीमत करीब 75 हजार रुपये है इनके अलावा भी बाजार में कई महंगे अंडरवियर उपलब्ध हैं