दुनिया की सबसे छोटी उड़ान का समय 80 सेकंड है

यानी ये यात्रा करीब डेढ़ मिनट की है

ये उड़ान दो टापुओं के बीच उड़ती है

इन दोनों टापुओं के बीच कोई पुल नहीं है

इसलिए लोग हवाई जहाज में बैठकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंचते हैं

ये जगह स्कॉटलैंड में है

इसे ओर्कने आइलैंड बोला जाता है

वेस्ट्रो और पापा वेस्ट्रे के बीच 2.7 किलोमीटर की दूरी है

जिस प्लेन से लोग यहां यात्रा करते हैं, वो काफी  छोटा होता है

ये प्लेन 8 सीटर होता है